सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन की बैठक प्रत्येक तिमाही कराई जाए-डीएम

किसान आर्गेनिक खेती से जुड़ें, रासायनिक खाद व कीटनाशक का कम से कम प्रयोग करें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार परिसर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। वर्ष 2023-24 के कार्यो की समीक्षा की गई व 2024-25 में योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों की स्वीकृति ली गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि शासनादेश के अनुसार आत्मा की बैठक प्रत्येक तिमाई कराई जाये व उस बैठक में ए0टी0एम0 व बी0टी0एम0 के कार्यों की समीक्षा की जाये। कृषि वैज्ञानिकों का किसानों के यहाँ भ्रमण कराया जाये। प्रगतिशील किसानों को गाँवों में किसान गोष्ठियों में ले जाया जाये। कृषि विभाग किसानों का श्रेणी के अनुसार चिन्हीकरण कर सूची बनायें। सभी किसानों को एक्सपर्ट के माध्यम से प्रशिक्षित करें। किसान आर्गेनिक खेती से जुड़ें, रासायनिक खाद व कीटनाशक का कम से कम प्रयोग करे। कृषि विभाग हर ब्लॉक में 05 जगह चिन्हित कर आर्गेनिक खेती कराये। कृषि विभाग आर्गेनिक खेती का व्यापक प्रचार प्रसार कराये। कृषि विज्ञान केंद्र्र का सहयोग लें। कृषि विभाग ऐसे किसानों की सूची बनाकर उनका सहयोग करे जो स्वंय आर्गेनिक खेती कर रहे हंै। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0 डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व संबंधित अधिकारी व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *