हेमराज हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकलांग संयुक्त मोर्चा वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने बैठक कर हेमराज सिंह राजपूत की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही हत्याभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार भारत विकलांग संयुक्त मोर्चा वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष वैद्य वीरेंद्र कुमार आर्य ने शुक्रवार को मुख्य गृह सचिव भारत सरकार नई दिल्ली को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि उपरोक्त घटना में करीब आठ माह का समय गुजर चुका है, लेकिन हत्या की गुत्थी को सुलझाने में भोगांव से लेकर पुलिस व जिला प्रशासन मैनपुरी की शैली घोर निंदनीय रही है। पुलिस व जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार में संलिप्तता सामने आयी है। जिसे पूरी योजनाबद्ध तरीके से हत्यारों को बचाया जाना एवं साक्ष्यों को तोड़ मरोडक़र अनावश्यक प्रयोग कर हत्यारों को बचाने की कुत्सित प्रयास की घोर निंदा करते हुए ३० अगस्त से क्रमिक अनशन एवं मजबूर होकर ०३.०९.२०२४ सुबह प्रात: से आमरण अनशन अपने छोटे भाई के हत्यारों के पूर्ण साक्ष्यों के साथ गिरफ्तार एवं साक्ष्यों को मिटाने अपराधियों को बचाने में सहायकों को संवैधानिक अपराधी मानने की मांग करते हुए उच्च स्तरीय सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी, संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गयी है। वहीं पीडि़त परिवार को १० लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।