शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को तहसील दिवस में पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक किसान पंचायत तहसील परिसर कायमगंज में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नौरंगी लाल जिला संगठन मंत्री व संचालन अजय कुमार गंगवार कोषाध्यक्ष ने की। बैठक में मांग की गयी कि बाढ़ का सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त हुईं सडक़ें अतिशीघ्र बनवायी जायें व किसानों की फसलें जो खत्म हुई हैं उनको मुआवजा दिलाया जाये, कायमगंज मार्केट के अन्दर मछली व मीट की दुकानें हैं वहीं पास में देवी मन्दिर है। मीट की दुर्गंध से जनमानस को काफी परेशानी होती है। जिससे उपरोक्त दुकानें मार्केट के बाहर लगवायी जायें। कायमगंज अस्तपताल के निकट जो रेड़ी लगती है उससे आये दिन जाम लग जाता है। स्कूलों के छात्र-छात्राओं व आमजनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे तत्काल हटवाया जाये। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पूरी दवा नहीं मिलती है और दवाई स्टोरों में भरी रहती है। जब दवाई एक्सपायर होती है तो गंगा नदी पर व इधर उधर फेंकी जाती हंै। इससे मछलियों मर रही हैं और पानी दूषित हो गया है। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। ग्रामपंचायतों में नालियों की साफ -सफाई व अन्य कार्य नहीं होते है। ग्राम अताईपुर कोहना व ममापुर की जांच कराकर अविलम्ब कार्यवाही की जाये। बिजली कर्मचारी शिकायती पत्र लेते हंै और कूड़ेे की टोकरी में डाल देते हैं, जैसे परौली गाँव के बृजेश व राजेश पाठक ने मीटर समस्या को कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक कार्य नहीं हुआ ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही हो, आदि सहित आठ सूत्रीय मांगें शामिल हैं। इस मौके पर गंगाराम, जयवीर सिंह, नौरंगी लाल, राजेश कुमार, कश्मीर सिंह, राकेश कुमार, मोतीलाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।