पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गौ रक्षक दल की चेतना के चलते आज 38 पशुओं की जान बच गई। दल के सक्रिय सदस्य फर्रुखाबाद निवासी दानवीर सिंह पुत्र सूरज सिंह अमृतपुर तहसील गेट पर अपने साथियों के साथ खड़े थे। उन्होंने दो पिकअप बोलेरो संख्या यूपी 27बीटी6271 एवं यूपी 27बीटी9750 को तेज रफ्तार से जाते हुए देखा, तो उनका पीछा किया। दयानंद इंटर कॉलेज से थोड़ा आगे पहुंचने पर उन गाडिय़ोंं को रोक लिया गया और पुलिस बुलाई गई। जब छानबीन की गई तो दोनों गाडिय़ों में 18-18 भैंस पडऱेे व उनकी पडिय़ां ठूस-ठूसकर भरी गई थी। जिन्हें लोगों की मदद से नीचे उतारा गया। एक पशु तस्कर मौके से भाग गया और ड्राइवर सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसमें अबुद्दीन पुत्र लल्लन निवासी अल्लाहगंज शाहजहांपुर, नदीम पुत्र सलीम निवासी कटरा शहजानपुर, जावेद पुत्र हबीब कटरा शाहजहांपुर पुलिस चंगुल में आ गए। गौ रक्षक दल के सदस्य दानवीर द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर आरोपियों की गाडिय़ों को दर्शाया गया। थाना पुलिस का कहना है की पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बीते कई महीनों से इस रोड पर पशु तस्करों का आवागमन तेजी से बढ़ा है। इसी के साथ गौ रक्षक दल के सदस्य भी सक्रिय हुए हैं और थाना राजेपुर से लेकर अमृतपुर तक कई बार पशु तस्करों को पशुओं सहित गिरफ्तार करवाया जा चुका है।