ससुरालीजनों पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव गंगाइच निवासी साजिद खान पुत्र मुंशी खान ने लिखाए गए मुकदमे में बताया कि नौ माह पूर्व मैंने अपनी पुत्री सबिया का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार मेराज पुत्र सरवर निवासी ग्राम खोजीपुर कोतवाली छिबरामऊ जिला कन्नौज के साथ किया था। जिसमें अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी होने के बाद से ही मेरी पुत्री सबिया से उसका पति मेराज दहेज में 200000 नगद की मांग करने लगे। सरवर व सोनी पत्नी सरवर, अकबर पुत्र अनवर तथा गोलू पुत्र अफसर ने मेरी पुत्री से दहेज की मांग की, जब मेरी पुत्री ने इसका विरोध किया, तो उपरोक्त लोग मेरी पुत्री को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जिसकी जानकारी मेरी पुत्री ने मुझे फोन के द्वारा दी। जानकारी मिलते ही ३ सितंबर को मैं व मेरा पुत्र नाजिद ग्राम खोजीपुर गए, तो उपरोक्त लोग कहने लगे की 200000 नगद दे दो। यदि नहीं दोगे, तो तुम्हारी पुत्री को घर से निकाल दूंगा। जब मैंने 200000 रुपये देने में असमर्थता जतायी और कुछ दिन बाद देने की बात कही, तो उपरोक्त लोग कहने लगे कि अभी 200000 चाहिए। जिस पर मैंने व मेरे पुत्र ने तुरन्त इतना रुपया न होने की बात कही, तो उपरोक्त लोगों ने मेरे व मेरे पुत्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट की और मुझे व पुत्र तथा मेरी पुत्री को सबिया को घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *