फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रचीन मंदिर श्री बड़े-बूढे हनुमान जी अड़तियान स्ट्रीट में पंच दिवसीय बुढ़वा मंगल उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। अखंड रामायण पाठ, राजगद्दी, राज्याभिषेक एवं चिंतामणि सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ घनश्याम बाजपेई, अनूप मिश्रा, निर्मल दीक्षित, प्रशांत सिंह, नवीन गुप्ता, अशोक वर्मा, पवन गुप्ता, कमलेश दीक्षित, अनुपम आदि ने सुंदरकांड का पाठ किया। हनुमान जी का भाव एवं दिव्य श्रृंगार, भजन कीर्तन, महा आरती एवं प्रसाद निकाल किया गया। बड़े पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य ने मंगलवार को भक्तों को आशीर्वाद दिया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया एवं सुख शांति की मंगल कामना की। प्रात: काल हनुमान का मंगलवार को मंगला दर्शन आरती के साथ शुरू किया। इसके बाद चोला सिंगर आरती एवं छोटे पुजारी दीपक, हिमांशु, अरुण ने भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद वितरण किया। सायंकल हनुमान जी का महा आरती विमलेश मिश्रा हिंदू महासभा के युवा अध्यक्ष ने की। बुढ़वा मंगल उत्सव में महेंद्र भदोरिया, पिंकू वर्मा, आशीष वर्मा, आलोक गौड़, रामसनेही, अनुराग, पवन अग्रवाल, सरल दुबे, भानु सिंह, समाजसेवी संजय गर्ग, कल्लू दीक्षित, रितेश पाण्डेय, रविंदर भदोरिया, सुरेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे।