समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

भाकियू के नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यालय पर हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बुंदेलखंड कानपुर जोन के अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, कानपुर मंडल के अध्यक्ष चौधरी रमेश यादव ने समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैजनाथ अवस्थी ने किसान नेताओं से बैठककर संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश देकर कहा कि संगठन को हर ग्राम स्तर पर पहुंचाना है और वह सक्रिय किसान कार्यकर्ताओं को जोडऩे का कार्य करें। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों को और जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में संगठन को सक्रिय करना है। आगे किसानों को लेकर के हमें लंबी लड़ाई लडऩी है। ग्राम बाहिदपुर में गलत तरीके से आबादी क्षेत्र में बना रहे टोल प्लाजा को किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा। उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि ट्रैक्टर किसान का टैंक है, किसान कहीं भी मीटिंग या पंचायत में जाएंगे तो अपना ट्रैक्टर साथ लेकर ही जाएंगे। इसको कोई नहीं रोक सकता। मंडल अध्यक्ष चौधरी रमेश यादव ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तो हम अपनी लड़ाई को अच्छे ढंग से लड़ पाएंगे। किसानों की मदद अच्छे ढंग से कर पाएंगे, इसलिए सभी जिले के पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर के ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाएं और किसानों की समस्याओं का प्रशासन से हल निकलवाए। जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्ष अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं और हम आगे जिले की समस्त ग्राम पंचायत में जाकर के ग्राम अध्यक्ष और उनकी कमेटियों को पदाधिकारी के सहयोग से पूरी करेंगे। जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा कि राकेश टिकैत के आवाह्न पर किसानों को ट्रैक्टर और ट्विटर पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है ट्रैक्टर रोड पर चलेगा और ट्विटर के माध्यम से सोती हुई सरकार को जागने का काम करेगा। ट्विटर के माध्यम से ही हम अपनी बात उच्च स्तर तक पहुंचा पाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, अजय कटियार, पुजारी कटियार, अभय यादव, लक्ष्मीशंकर जोशी सहित बड़ी संख्या में भाकियू नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *