राजेपुर, समृद्धि न्यूज। विकासखंड राजेपुर के सभागार में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी की अध्यक्षता में बैठक का सम्पन्न हुई। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिवों एवं उपस्थित ग्रामीणों को शासन द्वारा जारी की गई आवास के पात्र व्यक्तियों की नई गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी बोले आभारी हूं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का जिन्होंने अपने अथक प्रयास ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करते हुए देश में विकासखंड राजेपुर को 14वां स्थान दिलवाया यह हमारे बहुत ही गौरव का विषय है। आने वाले समय में विकासखंड राजेपुर प्रथम स्थान पर होगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई पात्र व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित न रहे। बीडीओ सुनील कुमार जयसवाल ने उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित कर बताया कि केवल उन्हीं परिवारों को लाभ मिलेगा जो सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में पात्र हैं। उनको प्राथमिकता के आधार पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा ग्राम सभा की बैठक के लिए डुगडुगी पिटवाकर आयोजन करें। जिससे योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल सकें। जिनकी मासिक आय १५ हजार रुपये से कम हो, तीन व चार पहिया वाहन न हो, कच्चा मकान हो, भूमिहीन हो, फूस पत्ती मकान सहित विधवा निराश्रित सरकारी योजनाओं का पहले से आवासीय लाभ प्राप्त न हो उन्हीं को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सांसद व विधायक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अमृतपुर विधानसभा सुशील शाक्य सांसद मुकेश राजपूत के जन प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख सोमवंशी शाहित समस्त ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे।