ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी, सेमिकॉन इंडिया 2024 का करेंगे उद्घाटन

इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं। आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।

पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर से जुड़ी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक भी की। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है। वह दिन दूर नहीं जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में एक प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे और एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। वह कुछ ही देर में यहां सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम के कारण आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री के आगमन लेकर बुधवार को जिले के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह 7 से रात 11 बजे तक का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गों पर सभी मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी।
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात डीएससी मार्ग होकर जा सकेगा। डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से यातायात एमपी-1 व डीएससी मार्ग होकर की ओर जाएगा। कालिंदी कुंज बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी-3 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर जा सकेगा।  सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से जा सकेगा। आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाइपास से जहांगीरपुर होकर ओर जा सकेगा। परी चौक से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात सूरजपुर से ग्रेनो वेस्ट होकर जा सकेगा। सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले यातायात को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात 130 मीटर रोड से होकर जा सकेगा।

जेवर में बन रहा सेमीकंडक्टर पार्क

जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क बनने जा रहा है. सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो में प्रधानमंत्री मोदी इस परियोजना को प्रोत्साहित करने के लिए हिस्सा ले रहे हैं. इस पार्क में एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद है, और कई कंपनियों ने यमुना अथॉरिटी में जमीन के लिए आवेदन किया है. सेमीकंडक्टर का उपयोग ऑटो, मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीकॉम और सैन्य प्रणालियों में होता है, और सरकार सेमीकंडक्टर यूनिट्स को इंसेंटिव्स और पॉलिसी सपोर्ट दे रही है. बता दें कि केंद्र सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार भी इसके लिए अलग से पॉलिसी लाने जा रही है. सरकार की कोशिश राज्य में अधिक से अधिक सेमीकंडक्टर यूनिट्स स्थापित करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *