एसडीएम व तहसीलदार को अभिव्यंजना संस्था द्वारा किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छायावाद की प्रमुख स्तंभ और फर्रुखाबाद की गौरव महीयसी महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर अभिव्यंजना संस्था के तत्वाधान में पुष्पार्चन और माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर रजनीकांत ने कहा कि बड़े गौरव का विषय है कि फर्रुखाबाद के साहित्यकार उनको इतने श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। निसंदेह यहां जन्मी महादेवी वर्मा भारतीय साहित्य की ऐसी महान विभूति है जो चिरकाल तक दिशा दिखाती रहेगी। उनके साहित्य में जो संवेदनशीलता है वह अपने आप में अनुपम है। विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने कहा कि परतंत्रता के काल में नारी शिक्षा की अलख जगाने वाली महादेवी वर्मा आज भी सब की प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हें गर्व है कि आज उनकी जन्म भूमि मेरा कार्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि आज की जो भी नारीवादी व्यवस्था है उसके मूल में कहीं ना कहीं महादेवी वर्मा द्वारा दिखाया हुआ रास्ता है। उन्होंने स्त्री शिक्षा पर विशेष बल दिया। जिसके परिणाम आज हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी है। अभिव्यंजना समन्वयक भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शीघ्र ही महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी महादेवी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा जयपुर से बनकर आ गई है। उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख डा0 रजनी सरीन सदैव हिंदी भाषा और नारी उत्थान के लिए कार्यरत रहती है। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी संजय गर्ग के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर सुरेंद्र पांडेय, निमिष टंडन, कुलभूषण श्रीवास्तव, ब्रज किशोर सिंह किशोर, विनय अग्रवाल, रविंद्र भदोरिया, शरद चंदेल, राजगौरव पाण्डेय, त्रिलोकीनाथ गुप्त, अरविंद दीक्षित, अनुराग पांडेय, अनिल प्रताप सिंह, उपकार मणि, सुरजीत उर्फ छोटू, विपिन अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।