*एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का भारी नुकसान
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग गई। जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग एवं पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कढि़उली के खेतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोपहर में अचानक तार टूटने से आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रुप ले लिया। लगभग 100 बीघा से अधिक गेहंू की फसल जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पुलिस व राजस्व कर्मियों को दी गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। अग्निकाण्ड में राजाराम पुत्र रामस्वरुप, किशन पाल पुत्र भारत सिंह निवासी लाहूरी नगला, मिथलेश कुमारी, रामकलेश, रामदीन, विमला देवी, भौराज सभी निवासी लाहूरी नगला, नरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, रामदास, शिशुपाल, राजेश, सुरेश, जसवंत सभी निवासी कढिउली के खेतों में नुकसान होने की खबर है।