मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि पिछले एक माह पूर्व गांव के ही आकाश पुत्र रतीराम के साथ मेरे बड़े भाई मानपाल का विवाद हुआ था। जिसकी पंचायत भी हुई थी, लेकिन आरोपी इसी बात से मेरे भाई से खुन्नस मानते है। बीती रात लगभग 10:30 बजे आरोपी कमल उर्फ भूरे व आकाश पुत्र रतीराम, चाचा जगदीश घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज का विरोध किया तो कमल ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली मेरे भाई रामभजन के सीने में लग गई। उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।