बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करने में जुटे रहे लाइनमैन
समधन, समृद्धि न्यूज़। बीते दो दिन से हवाओं के साथ बारिश होने से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई जिसको सुचारू रूप से सप्लाई शुरू करने के लिये जेई के नेतृत्व में सभी लाइनमैन टूटे पड़े तारों व उखड़े पड़े बिजली पोलो को मरम्मत करने में लगे रहे।
कस्बा समधन की बिजली व्यवस्था दो दिन से खराब रही जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों के घरों में लगे इनवेंटर भी दगा दे गय और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ रहें उधर क्षेत्र के रामाश्रम स्थित विधुत उपकेन्द्र के एसएस ओ लालू ठाकुर ने बताया कि महोना फीडर निजामपुर फीडर मलिकपुर करीब बीस घन्टा जगह – जगह लाइनों में फाल्ट आने से बिजली व्यवस्था बाधित रही जो मरम्मत कार्य सम्पन्न होने के वाद सप्लाई सुचारू रूप से बहाल कर दी गई जब कि रामाश्रम व रायपुर फीडर की सप्लाई ग्राम दहिरापुर के पास हाईटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ गिर जाने से सभी तार तहस-नहस होने से जेई रामकुमार के नेतृत्व में लाइनमैनो को लगाकर मरम्मत कराई जा रही जो करीब पैंतीस घन्टा से अधिक समय हों चुका है जैसे लाइन सही होती वैसे सप्लाई बहाल कर दी जायेगी।