पीडी व बीडीओ ने बैठक कर आवास योजना सर्वे के संबंध में दिये दिशा निर्देश

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर नोडल अधिकारी बने परियोजना निर्देशक कपिल कुमार ने ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर आवास योजना सर्वे के तहत दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकासखंड कार्यालय सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से आए नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी कपिल कुमार ने विकास खंड अधिकारी के साथ मिलकर ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सहायकों तथा ग्राम सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने आवास योजना उन्मुखीकरण गोष्ठी में आए सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों तथा ग्राम सचिवों को बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का जल्द से जल्द सर्वे कराकर लाभार्थियों का चयन करें। वहीं मुख्यमंत्री आवासों का भी चयन किया जाए। जिससे कि मुख्यमंत्री आवासों का पैसा शीघ्र ही लाभार्थियों के खाते में डाला जाए। शासनादेश के अनुसार जरूरतमंद लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार बहुत सख्त है। जिसके चलते अधिकारी में सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया की लाभार्थियों के निम्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर लाभ दिलाया जाए। कोई भी लाभार्थी छूट न जाए और अपात्र कोई भी लाभ न ले सके। इसके लिए विकास खंड के सभी एडीओ सहित अन्य कर्मचारियों को नोडल बनाकर क्षेत्र में सर्वे करने का कार्य दिया गया है। वहीं एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह ने रोजगार सेवकों तथा पंचायत सहायकों को बताया कि वह शौचालय के लिए भी लाभार्थियों का चयन करें। प्रति गांव से कम से कम 20 लाभार्थी का चयन करें। कोई भी घर बिना शौचालय के ना रह सके। ऐसे ही कई दिशा निर्देश उच्च अधिकारियों ने अधीनस्थों को दिए। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव जगवीर सिंह यादव, कुलदीप सिंह, अनुपम बाजपेई, प्रमोद शुक्ला, बृजेश यादव, अखिलेश कुमार, मोतीलाल यादव सहित समस्त ग्राम सचिव तथा तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह, विनय सिंह, मनोज कुमार, सुशील कौशल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, मनोज कुमार, अनुराग मिश्रा, पवन सिंह, विनोद कुमार सहित समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक, रोजगार सेवक बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *