नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खड्ड में भरे पानी में नवजात बालिका का शव उतराता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबगंज-बवना मार्ग पर स्थित एक महाविद्यालय के निकट शनिवार को सुबह कस्बा निवासी विमल गुप्ता अपने खेत में खड़ी धान की फसल देखने पहुंचे, तो उन्हेंने अपने खेत के किनारे खड्ड में भरे पानी में नवजात का शव उतराता देखा। उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कस्बा इंचार्ज गिरीश कुमार और बवना चौकी इंचार्ज योगेश श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, तो पता चला कि शव किसी नवजात बालिका का है। उसकी नाभि में चिमटी लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया शव पर मिट्टी लगी हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात के शव को दफनाया गया हो। बरसात में पानी भरने के कारण ऊपर आ गया हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।