मुसीबत बनकर आयी बरसात, कई आशियाने हुए जमींदोज

कमालगंज/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन हुई लगातार वारिश से घरगिरी की घटनाओं में तेजी आयी है। कमालगंज क्षेत्र में शनिवार को कई कच्चे मकान जमींदोज हो गये। इसमें ग्रामीणों का गृहस्थी का सामान दब गया।
जानकारी के अनुसार बीते दिन हुई भारी वारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की काफी मुश्किलें बढ़ गयी हैं, क्योंकि घरगिरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। कमालगंज की बात करें, तो अब तक लगभग तीन दर्जन से अधिक मकान गिर चुके हैं। जिससे लोगों के सामने रहने का संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने प्रशासन से आवास मुहैया कराये जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत अमानाबाद में विकार अहमद तथा साजिद का कच्चा मकान शनिवार सुबह ही गिर पड़ा। खास बात तो यह रही कि उसमें कुछ भी खास सामान नहीं रखा था। जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं ग्राम पंचायत फतेहपुर राव साहब में वीना पत्नी प्रेमचंद, राम तीरथ पुत्र कालीचरन का भी मकान गिर गया। ग्राम पंचायत बझेरा मलिकपट्टी में मनोरमा पत्नी मूलचंद, शीतल पत्नी शैलेश, मंगली पत्नी श्रीनाथ, लक्ष्मी पत्नी बलबीर तथा रीता आदि के मकान बरसात में गिर गए। जिसमें थोड़ा बहुत सामान रखा था जैसे खटिया, भूसा, चूल्हा बर्तन आदि सामान दब गया। कोई जान माल की हानि नहीं हुई। इसी क्रम में राठौर मोहिउद्दीनपुर में प्रेमलता पत्नी रिंकू, सविता पत्नी धर्मेंद्र आदि के कच्चे मकान गिर गए। वहीं ग्राम पंचायत भटपुरा क्षेत्र के आजाद नगर में कुरेशा पत्नी सलीम, साहिबुन पत्नी सद्दाख, फूलबानो पत्नी शकील, खातून पत्नी एजाज, कुरेश पत्नी चांद बाबू, हलीमा पत्नी अकील के कल शाम को मकान गिर गे। अच्छी बात यह रही की छुटपुट नुकसान के अलावा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद सभी ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र में निकालकर लोगों की सहायता की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाए जाने की बात कही। वहीं घटना से संबंधित लेखपाल, कानून आदि अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। पीडि़त परिवारों ने सरकार से जल्द ही आवास उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई है।नवाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सिरमौर बांगर निवासी राजेंद्र सिंह जाटव का गांव में ही कच्चा घर बना हुआ है। जिसमें वह अपने मवेशी बांधने तथा उनके चारे की व्यवस्था रखते हैं। इसके अलावा इसमें भूसा भी बरा हुआ है। बीते दिन उपरोक्त कच्चा घर गिर गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि घर गिरने से कोई भी अनहोनी घटना नहीं घटी। जिसकी सूचना पीडि़त राजेंद्र सिंह ने राजस्व कर्मियों को दी। लेखपाल ने थाना समाधान दिवस में मिली सूचना पर जांच पड़ताल करने की कहकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *