फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर वालों का नवीनतम् प्रतिष्ठान सूरज डायग्नोस्टिक्स का उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एक ही स्थान पर सभी जांचे होगीं। अब मरीजों को लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, आगरा आदि महानगरों में जांचों व एमआईआर के लिए दौडऩा नहीं पड़ेगा। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी। यह जिले की उपलब्धि है। जो सूरज गु्रप के चेयरमैन डा0 राजीव पाठक के सफल प्रयासों से अब मरीजों को सौहलियत मिलेगी। आवास विकास स्थित लोहिया तिराहे पर सूरज डायग्नोस्टिक्स खुलने पर जनपद के चिकित्सकों ने डा0 राजीव पाठक व डा0 वैभव पाठक को बधाई दी। जनपद के एक मात्र एमबीबीएस, एमडी रेडियोलॉजिस्ट फीटल मेडिसिन फाउंडेशन यूके गोल्ड मेडलिस्ट डा0 वैभव पाठक मरीजों की सभी जांचें की जायेगीं। सम्पूर्ण जांच केंद्र 1.5 टेस्ला, एमआरआई के साथ सिटी स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, 3डी, 4डी, 5डी अल्ट्रासाउंड होगा। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, डा0 उदय राज सिंह, डा0 विवेक चौरसिया, डा0 अविनाश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या चिकित्सक मौजूद रहे। विनीता पाठक, सुब्रा पाठक, डा0 आयूष पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया।