ग्रुप एक्टिव के बैनर तले अमन शांति को लेकर बैठक सम्पन्न

पैगम्बर हजरत मुहम्मद के संदेश का था विषय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ग्रुप एक्टिव की हाथीखाना स्थित एक विद्यालय में हजरत मुहम्मद का अमन, शांति का संदेश विषय पर प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संगोष्ठी का शुभारम्भ कुरान पाक की तिलावत से मौलाना रुस्तम अली मिस्लाही ने की। साजिद कुरैशी ने हजरत मुहम्मद के अम्न शांति के संदेश का हवाला देते हुए बताया कि हजरत ने फरमाया कि वह व्यक्ति हरगिज मुस्लमान नहीं हो सकता है, जिसका पड़ोसी उसकी शरारतों की वजह से प्रताडि़त हो। जीआईसी के पूर्व प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम सिंह यादव ने कहा कि समाज और देश के हित में अमन व शांति की आवश्यकता है और सबसे मिलजुलकर अमन और शांति बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए। रा0इ0वा0 भटासा के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र राजपूत ने संगोष्ठी के आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास और आयोजन कराये जाने की सलाह दी। श्रीकृष्ण गौतम ने संविधान का इमानदारी से पालन करते हुए सबके अधिकारों को सुरक्षा का आवाह्न किया। प्रभुदयाल, सगीर अहमद एडवोकेट, अनीस अहमद खां एडवोकेट, रामगोपाल चतुर्वेदी, प्रो0 गुम्मल हुसैन सिद्दीकी, ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मौलाना अब्दुल कासमी, जनरल सेकेटरी समीउल्लाह सिद्दीकी, सदस्य वकाहल हसन, इसरार हुसैन, मशहूर हुसैन, मिजाहू उल्लाह, अजरुद्दीन, अली हसन, वेदप्रकाश सागर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, कृपाशंकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *