शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा में डूबी युवती को ग्रामीणों ने गंगा किनारे खड़े पेड़ के पास देखा। जिस पर युवती चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को ले जाकर प्रधान को सौंप दिया। प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गनीपुर निवासी एक युवती निशा उम्र 25 वर्ष को थाना क्षेत्र के गांव अज़ीज़ाबाद में गंगा के किनारे मिट्टी से सनी और भीगे कपड़े में पेड़ के पास ग्रामीणों ने खड़े देखा। ग्रामीणों को देख युवती ने चीख पुकार मचायी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को लेकर ग्राम प्रधान महेश चंद्र राजपूत के निवास पर पहुंचे। सूचना ग्राम प्रधान महेश चंद्र ने थाना अध्यक्ष अमित गंगवार को दी। थाना अध्यक्ष ने पुलिस भेजकर युवती को हिरासत में लिया और पूछताछ की। युवती ने अपने पिता और भाई पर ढाईघाट पुल पर गंगा में फेंकने का आरोप लगाया। थाना अध्यक्ष अमित गंगवार ने बताया युवती अपने पिता गंधर्व सिंह के ऊपर आरोप लगा रही है। वहीं जब पिता मोबाइल फोन से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि युवती की शादी नौ वर्ष पूर्व याकूतगंज निवासी मुनीश के साथ की थी। युवती ने दामाद से तलाक के लिए कागज तैयार किए थे। लगभग 14 दिन से यह गायब थी। गंगा में कैसे पहुंची हमें जानकारी नहीं है।