कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कायमगंज उपखण्ड रिटौल में बैठक की गई। जिसमे कहा है कि पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबन्ध न कराने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने, वेतन रुपया 10,000/- निर्धारित न करने या सैनिक कल्याण निगम में तैनात कर्मचारियों कि भांति वेतन का भुगतान न करने या सामान कार्य का समान वेतन न देने, ऊर्जा मंत्री के निर्देश के बाद भी मार्च 2023 में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 द्वारा किये गये आन्दोलन के दौरान हटाये गये आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 0४.०9.2018 का उल्लघन कर पूर्व से कार्य कर रहे संविदा उपकेन्द्र परिचालकों के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम से उपकेन्द्र परिचालकों को तैनात करने एवं कर्मचारियों का स्थानान्तरण करने, कर्मचारियों की दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश न लगाने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने, कार्य के दौरान विकलॉग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति न देने, वार-वार निवेदन करने के वाबजूद भी ई0पी0एफ0 घोटाले की जाँच न कराने संबंधी मांगें उठायी गयीं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम किशन, महामंत्री विष्णु सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष लाल मियां, संगठन मंत्री नावेद जमा, कायमगंज डिवीजन अध्यक्ष श्याम सिंह तथा सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति रही।