शान ओ शौकत से निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी

खुशियां मनाओ गलियां सजाओ हजूर आ रहे हैं
मोहम्मदाबाद/कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बा मोहम्मदाबाद में जामा मस्जिद नूरी से सुबह जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला गया। जो शिवाजी नगर से होते हुए इमाम चौक पहुंचा वहां से आजाद नगर के लिए रवाना हुआ। संकिसा रोड से होते हुए बेवर रोड से कोतवाली मोहम्मदाबाद के सामने से होते हुए जामा मस्जिद नूरी पहुंचा। जहां मस्जिद के इमाम ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के एवं में पैदाइश के बारे में बताया कि इस्लाम धर्म के संस्थापक तथा पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम का दिन है। जिसे तमाम पहले वतन वी दुनिया के मुसलमान बड़ी ही शानो शौकत से मानते हैं और इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और बताया कि हमारे हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम ने दुनिया में सबसे पहले विधवा औरत हजरत खदीजा रहमतुल्ला अलैह से शादी की थी और दुनिया को बताया की विधवा औरतों को भी जीने का हक है। जिसे लेकर एक पैगाम भी जारी किया था और नारी सम्मान को लेकर उन्होंने सबसे पहले यह पहल शुरू की थी। उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। जुलूस में मस्जिद कमेटी से अध्यक्ष नूर अहमद खान, कोषाध्यक्ष अकबर मंसूरी, मेंबर रफीक अहमद, मोहम्मद इस्लाम शाह, उमर खान, मस्जिद के मौजिम सिराजुद्दीन सिद्दीकी तथा कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी, कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह की उपस्थित मे संपन्न हुआ।वहीं कमालगंज में मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के जन्म दिवस पर रामलीला ग्राउंड से डीजे की धुन पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस में ग्राम जरारी, भडौसा, ईसेपुर, जहांगीरपुर, निनौरा शृंखलापुर, पतोंजा, सदरियापुर, जीरागौर, नौगमा, नगला दाऊद, शेखपुर, अमानाबाद सहित तमाम गांव के लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस का समापन कस्बे में बनी गल्ला मंडी पर हुआ। जगह-जगह पानी, मिठाई, पूड़ी सब्जी के स्टाल लगाये गये। पुलिस प्रशासन ने बड़ी ही मुस्तैदी से जुलूस को संपन्न कराया। पिछली वर्ष की अपेक्षा इस बार जुलूस में भीड़ ज्यादा दिखाई दी। जुलूस में मौलाना मुबीन नूरी, शेखपुर सज्जादा नसीन, अजीजुल हक, ग़ालिब मियां, कारी अकरम रजा, राशिद जमाल सिद्दीकी भोजपुर विधानसभा प्रभारी, गलीब मियां भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष रणविजय सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *