चार स्थानों से निकाली गयीं गणेश विसर्जन यात्रायें

गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी के गूंजे उद्घोष
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गणेश विसर्जन यात्राओं का क्रम जारी है। सोमवार को भी कई स्थानों से विसर्जन यात्रायें निकाली गयीं। विसर्जन यात्रा से पूर्व गणपति को 56 भोग लगाया गया। उत्साही भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, अगली वर्ष तू जल्दी आ के, उद्घोष किये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के मंझना रोड पर गणेश पांडाल में सोमवार को गणेश विसर्जन यात्रा से पहले गणपति महाराज को प्रसन्न करने के लिए 56 भोग लगाया गया। वहीं कस्बे में थाने के सामने हनुमान मंदिर चिकन वाली गली के पास गणपति महाराज समेत कई स्थानों से विसर्जन यात्रायें निकाली गयीं। श्रद्धालुओं ने गणपति महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें ५६ भोग लगाकर ट्रैक्टर पर विराजमान किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गणेश विसर्जन यात्रा शुरु की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नाचते गाते भक्त शामिल हुए। भक्तों ने रास्ते भर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। इस दौरान महिलाएं व युवतियां भी विसर्जन यात्रा में शामिल हुईं। रास्ते भर भक्तगण ढोल नगाड़ों की घुन पर नाचते गाते चल रहे थे और गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के नारे लगा रहे थे। रास्ते भर भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर मंझना रोड पर स्थित मूर्ति के संयोजक अरविंद प्रताप, शेषदीप, अंकित कुमार, दुष्यंत कश्यप, संजीव कश्यप, नीलेश गंगवार, गुड्डू सक्सेना, मुकेश कश्यप, बिंदा प्रसाद, कस्बे के चौराहे पर गणेश पंडाल से संयोजक विनोद गुप्ता, विनय सक्सेना, योगेंद्र सिंह राठौड़, विजय प्रताप, वहीं कस्बा चिकन वाली गली से पप्पू राठौर, अजीत यादव, कस्बा के हनुमान मंदिर से कमल भारद्वाज, आदेश राठौर, विनीत भारद्वाज, रामजी लाल, संतोष गुप्ता, पवन कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *