श्री सिद्धिविनायक कमेटी के बैनर तले हुआ मटकी फोड़ कार्यक्रम

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर में स्थित गुमटी महादेव मंदिर जहां सुबह 10 बजे के करीब श्री सिद्धिविनायक कमेटी के अध्यक्ष जोगराज राजपूत के नेतृत्व में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद विसर्जन यात्रा को पूजा अर्चना के बाद निकाला गया। विभिन्न मांगों से होती हुई विसर्जन यात्रा गंगा रोड शमशाबाद पहुंची। जहां कमेटी के सदस्यों ने सभी का अभिनंदन किया। बताते है यहां 21 फिट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर टांगी गई मटकी फोड़ का कार्यक्रम गाजे बाजे के साथ आयोजित हुआ। मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई थी।11 बजे के करीब मटकी फोड़ कार्यक्रम आरंभ हुआ। मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए मोहल्ला चौहट्टा से दो टीमों का आवागमन हुआ। बताते हैं प्रथम टीम रणधीर यादव की थी, जबकि द्वितीय टीम योगेश यादव की थी। योगेश यादव की टीम ने 21 फिट की ऊंचाई पर टांगी गई मटकी को फोड़ दिया। मटकी फूटने के बाद हर तरफ खुशियों का नजारा देखा जा रहा था। लोग विजेता टीम को बधाई दे रहे थे। बताते है इनाम की राशि 2100 रूपये की थी। जो विजेता टीम को सौंप दी गई। कुछ समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने भी विजेता टीम पर इनामों की बारिश की। किसी ने 500 रूपये तो किसी ने 1100 रूपये और किसी ने 2100 रूपये, इस तरह हजारों रुपए की धनराशि विजेता टीम को उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर श्री सिद्धिविनायक कमेटी के नगर अध्यक्ष जोगराज राजपूत, कोषाध्यक्ष आशुतोष राजपूत, महामंत्री सुमित सैनी, रामू गुप्ता, व्यवस्थापक राजू गुप्ता, संयोजक राम अवतार कश्यप, अभिषेक संरक्षक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *