फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर की जनपद में शुरुआत हो गयी है। पहला स्मार्ट मीटर कायमगंज चीनी मिल रोड पर एसडीएम व सीओ आवास के पास ट्रांसफार्मर पर लगाया गया है। इस मीटर से क्षेत्र में अब बिजली की चोरी नहीं हो पायेगी। लाइनों पर अधिक लोड पड़ रहा था। ऐसे में सीधे अनुमान लगाया जायेगा कि कहां पर बिजली की चोरी की जा रही है। अधिक लाइन लास वाले क्षेत्रों को चिन्हित किये जाने के बाद स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरु हुई है। कायमगंज उप खण्ड के अवर अभियंता राकेश प्रजापति के साथ लाइन मैनों की टीम ने चीनी मिल रोड पर लगे ट्रांसफार्मर में ६३ केवीए का स्मार्ट मीटर लगाया है। कार्यदायी संस्था जीनस कम्पनी के सर्किल इंचार्ज अरुण कुमार, विकास गंगवार मौजूद रहे। इस स्मार्ट मीटर से क्षेत्र में होने वाली बिजली की खपत की जानकारी स्पष्ट हो जायेगी और उस खपत के अनुसार मिलान कर चोरी करने वालों की स्थिति सामने आ जायेगी।