खड़े होकर कराया काम, बोले क्षेत्र में नहीं दिखायी दे गदंगी
स्वच्छता वॉलिंटियर को किया सम्मानित
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत कार्यालय पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया तथा स्वच्छता वॉलिंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और माला पहनाकर उन्हे सम्मानित किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत तथा अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया तथा स्वच्छता वॉलिंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने बताया कि अब स्वच्छता पखवाड़े के तहत वह गांव-गांव जाकर स्वच्छता की अलख जगाएंगे और अपने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान के तहत किसी भी गांव में कोई भी गंदगी, घास, कूड़ा कचरा आदि दिखाई न दें। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और सडक़ किनारे खड़ी घास व झाडिय़ों को खड़े होकर अध्यक्ष ने साफ कराया। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, लिपिक हितांशु गंगवार, लिपिक अहलकार राजपूत तथा नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।