समधन, समृद्धि न्यूज़। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि अखलाक हुसैन सिद्दीकी ने की इसी दौरान उन्होंने सभी कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्वच्छता अभियान तहत एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सफाई व्यवस्था पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है शान द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ भी किया जा रहा है जिसमें स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत तीन प्रमुख बिंदुओं पर अभियान चलाया जाएगा प्रथम बिंदु स्वच्छता की भागीदारी द्वितीय बिंदु श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा संपूर्ण लक्षित इकाई के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर विशेष सफाई की जानी तृतीय बिंदु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आदि का आयोजन होगा उन्होंने कहा आप इस अभियान में तथा आप सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में नगर की आवाम से सफाई कर्मियों का संयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों एवं अन्य जगहों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें साथ ही खुलें स्थान पर कूड़ा कचरा न फेंकें इसके उपरांत स्वच्छता ही सेवा स्लोगन की शर्ट सफाई कर्मियों को वितरित की गई तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रैली का भी आयोजन कर जन जागरूकता की गई इस अवसर पर सभासदगण व टाउन कर्मी विवेक कुमार गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव ,आलोक शाक्य, आनंद, प्रशांत ,मतलूब , रियाज हुसैन, नईम खां, सफाई नायक सुनील कुमार ,नरेश चन्द्र आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे।