अनुपम दुबे सहित 11 पर जबरन जमीन का बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। डरा धमका कर जबरन जगह का बैनामा करा लेने के मामले में अनुपम दुबे और उनके अन्य दस साथियों के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
दी गई तहरीर में पीडि़त चन्द्रमोहन पुत्र तिलकराज पंजाबी निवासी नबीगंज भोगांव मैनपुरी ने दर्शाया कि आशीष पाण्डेय, अमरीश पाण्डेय पुत्रगण चन्द्रपाल, आशुतोष द्विवेदी, भारतेंदु, दीपक दीक्षित, आदेश सिंह पुत्र कृष्णकुमार, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पुत्र महेश चन्द्र निवासी सहसापुर पीडि़त के घर आये और कहा कि तुम्हे अनुपम दुबे ने बुलाया और जबरदस्ती कार में डालकर सहसापुर ले गये। जहां अनुपम दुबे ने मेरी जमीन का इकरारनामा अपने समर्थकों के नाम करने के लिए कहा। मना करने पर कहा कि इसे कमरे में बंद कर दो और इसके घर से २५ लाख की फिरौती मांगों, फिरौती न मिलने पर जान से मार दो। जिससे पीडि़त भयभीत हो गया और जमीन का इकरारनामा करने के लिए तैयार हो गया। यह लोग उसे भोगांव तहसील ले गये और धु्रव सिंह पुत्र इंद्रपाल निवासी मोहम्मदाबाद, बृजमोहन पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहम्मदाबाद, विनय दुबे, हरिश कुमार दुबे, अमरीश पाण्डेय, आशुतोष द्विवेदी, दीपक दीक्षित, आदेश सिंह, आशीष पाण्डेय आदि के नाम इकरारनामा करा दिया। उसके बाद एक-एक करके उससे बैनामे कराते चले आ रहे है। घटना 2020 की है। डर के कारण पीडि़त शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अब हिम्मत करके रिपोर्ट लिखाने आया है। पीडि़त ने न्याय की गुहार लगायी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अनुपम दुबे सहित 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *