फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश एवं जिला तथा शहर के पदाधिकारियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था व पुलिसिया उत्पीडऩ के खिलाफ मण्डल के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान व जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी व वरुण त्रिपाठी, राकेश मिश्रा ने कानपुर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी कहे जाने एवं एकनाथ शिंदे के विधायक संजय गायकवाड द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में कांगे्रसियों ने निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है। उनके नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने एवं गलत भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर सख्त कार्यवाही की मांग की है और कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ऐसे बयानबाजी करने वालों के खिलाफ मौन क्यों है और उन्हें मंत्री मण्डल रखे हुए है। यह बहुत ही निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। कांगे्रस ऐसे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता है।