खंड विकास परिसर में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानों की बैठक

बैठक में 54 प्रस्तावों पर लगी मोहर, प्रमुख कामों को दी गई वरीयता
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज खंड विकास परिषर में आज सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सचिवों तथा ग्रामीणों को बुलाया गया। जिसमें लगभग 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा लगभग 50 प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में 54 कामों के प्रस्ताव को पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रही शकुंतला राजपूत ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि गांव में हो रहे विकास कार्यों में जरूरी कामों को वरीयता दी जाए, जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना जिसमें गरीब मजदूरों व कामकर्ता महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए और उन्हें 90 दिन का रोजगार दिया जाए। वही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत ने बताया कि गांव में हैंडपंपों की जो स्थिति है जितने भी खराब हैंडपंप है उन्हें जल्द से जल्द सही करवाया जाए, ताकि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात मिले। वहीं खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान ने बताया की हर गांव स्वच्छ हो तथा जैसे सरकार नगरों में तथा महानगरों में जो घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था कर रही है वहीं अब ग्राम पंचायत में भी होगी। हर परिवार से लगभग 50/-रुपया का शुल्क प्रतिमाह लिया जाएगा। गांव में जो भी दुकानदार हैं जो भी कूड़ा करकट करते हैं, पॉलिथीन वगैरह उन दुकानदारों से 100/- का शुल्क लिया जाएगा। कुछ ऐसे परिवार हैं जिस जो कि पैसे नहीं दे सकते हैं वह अपना कूड़ा आरआरसी सेंटर में पहुंचा दें तो उनसे कोई भी शुल्क नहीं पड़ेगा।
एडियो समाज कल्याण विशाल कुमार ने बताया की पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लोग जैसे दिव्यांगजन, वृद्धावस्था, विधवा ऐसे लोग जिनको पेंशन मिल रही थी बंद हो गई। किसी कारण बस वह सभी लोग अपने-अपने फार्म जमा कर दें। इसके बाद उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी। वही सीडीपीओ विमलेश चौधरी ने बताया की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां काम कर रही हैं तथा समूह से जुड़े लोग भी कार्यरत हैं। फिर भी यदि किसी को परेशानी हो रही हो तो वह हमसे आकर मिल सकता है और अपनी बात कर सकता है। अभी इस समय 2 महीने से राशन नहीं आया था इसलिए कार्य प्रणाली सही नहीं हो पाई, लेकिन आगे से आते ही पुन: कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं वीएमएम कृष्ण प्रकाश मिश्रा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत सभी हमारे समूह की महिलाएं अपने-अपने गांव में समूह बनाकर काम कर रही हैं। 118 ग्राम पंचायत में हमारे सभी समूह चल रहे हैं। जिसमें समूह के द्वारा राशन की दुकान भी खोली गई है जो की अलग-अलग ग्राम पंचायत में है और आगे खोलने की भी तैयारी चल रही है। इसके बाद प्रभारी एडियो पंचायत विनय चौहान ने बताया जिन लोगों को शौचालय नहीं मिले हैं उन लोगों को शौचालय दिए जा रहे हैं जो भी पात्र लोग हैं वह अपना फार्म जमा करदें। खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान ने बताया की राज्य वित्त तथा 15वां वित्त की कुछ ग्राम पंचायत में अभी कोई कार्य नहीं करवाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत काम नहीं पूरा हो पाया है। वह ग्राम पंचायत जल्द से जल्द अपने काम को पूरा करें जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ सुरेशचंद्र पाल ने बताया की हमारे क्षेत्र में लगभग 260 विद्यालय हैं जिसमें स्कूल में तो एमडीएम बनता है तथा अन्य बच्चों की ड्रेस का और जूता मौज आदि का पैसा बच्चे तथा अभिभावक के खाते में जाता है, लेकिन कुछ अभिभावक इस पैसे को अलग जगह इस्तेमाल कर लेते हैं और बच्चे बिना जूता मोजा और बिना ड्रेस के ही स्कूल में जाते हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने बताया बरसात के मौसम में जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती रहती हैं जिसके लिए हमारे पशु चिकित्सालय में हर प्रकार की दवाई उपलब्ध है तथा सभी जानवरों को नियमित टीकाकरण जरूरी है टीकाकरण के मात्र से ही 70 प्रतिशत बीमारियां खत्म हो जाती हैं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमरेश चौहान तथा ब्लॉक प्रमुख शकुंतला राजपूत तथा प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत, जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत, एडियो पंचायत विनय चौहान, वरिष्ठ लिपिक विजय राठौड़, एकाउंटेंट सुनील कटियार, जिला पंचायत सदस्य अमित राजपूत, जेई एम0आई0 अशोक कुमार, जेई दलवीर सिंह, सचिव अमित शुक्ला, लक्ष्मी लता गौतम, कंचन रावत सहित सभी सचिव व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *