फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास भवन के सभागार में कपिल कुमार परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बासमती चावल में कीटनाशक का प्रयोग न के बराबर करें, क्योंकि इससे बाहर चावल निर्यात करने में दिक्कतें आ रही हैं। बी0के सिंह जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि उवर्रकों का प्रयोग कम से कम करें। इस मौके पर थान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक, डॉ0 एन0के0 गौतम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बी0के0 सिंह जिला कृषि अधिकारी, राघवेंद्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी, उपेंद्रनाथ खरवार भूमि संरक्षण अधिकारी, सत्येंद्र सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बी0के0 अग्रवाल सहायक आयुक्त सहकारी समितियॉ, विनोद कुमार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, सुशील कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत, बी0डी0 वर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, सूरज सहायक सक्सेना मंडी सचिव सातनपुर/कायमगंज, रोली सिंह खाद्य एवं रसद विभाग, अविनाश गुप्ता अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अजीत पाठक अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, विनोद कुमार अधिशाषी अभियंता पी0डब्लू0डी0, मधुसूदन श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, दुर्ण कुमार अधिशाषी अभियंता सिंचाई, दिवाकर सिंह मत्स्य विकास अधिकारी, विपिन कुमार जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0, मोहम्मद इमरान अंसारी अधिशाषी अभियंता नलकूप, डॉ0 सत्येंद्र प्रताप सिंह जिला परियोजना समन्वयक यू0पी0 डॉस्प, ओमप्रकाश उप प्रभागीय वनाधिकारी, शिव नरेश ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, डॉ0 अरविन्द कुमार कृषि विज्ञान केंद्र जाजपुर बंजारा के वैज्ञानिक व एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।