राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के अंतर्गत निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन में मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय में कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं से निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय तथा एक सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मनीष प्रथम, शनि द्वितीय, आलोक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9 के ऋषभ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में राहुल राजपूत प्रथम, अभिषेक द्वितीय तथा रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि फैजान तथा पवन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट की गिरिजाशंकर ने कहा कि आजकल पर्यावरण सुरक्षा हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हो गई है। हम सभी मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित करेंगे। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। सीएमओ कार्यालय से आये माहमारी रोग विशेषज्ञ डॉ0 रनधीर कुमार सिंह ने प्रदूषण में सबसे घातक वायु प्रदूषण बताया, क्योंकि इसी से हम सभी का जीवन चलता है। वहीं दीप्ति यादव ने सभी छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बातें बताएं। निर्णायक की भूमिका शिक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल तथा निरुक्त मिश्रा ने निभाई। इस अवसर पर शिक्षक मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार कठेरिया, अरविंद कुमार, प्रदीप जायसवाल, रामेश्वर दयाल, विश्वप्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, डॉ0 दिनेश चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *