समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। सिखों को भारत में पगड़ी,कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने पर प्रतिबंध वाले राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर अयोध्या के सिख समुदाय में भारी रोष है।इसके विरोध में गुरुवार को शहर के रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर सिख समाज ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह ‘ ट्विंकल ‘ के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस अवसर पर तेजिंदर पाल सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का अमेरिका में दिया गया यह बयान न सिर्फ सिख समुदाय को भड़काने वाला बल्कि खालिस्तानियों को खुश करने वाला है।उन्होंने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी के कार्यकाल में हजारों निर्दोष सिखों का नरसंहार किया गया जिसे सिख समुदाय आज तक भूला नहीं,वो राहुल गांधी आज सिखों को सरकार के खिलाफ भड़का कर भारत को अस्थिर करने के लिए राष्ट्र विरोधी विदेशी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं जिसका सिख समाज तीव्र विरोध करने के साथ राहुल गांधी पर राष्ट्रद्रोह की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है।भाजपा नेता दिनेश जायसवाल व अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि राहुल गांधी का यह बयान नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र की अभिव्यक्ति है जिसे देश की महान जनता खूब अच्छे से समझ रही है।सच तो यह है कि सिख समाज को असली खतरा उस कांग्रेस से है जिसने हजारों निर्दोष सिक्खों का कत्ले- आम करवाने वाले आरोपियों जगदीश टाइटलर,सज्जन कुमार और कमलनाथ को आज तक अपनी गोद में बिठाए रखा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हर्षदीप सिंह ऋषि बग्गा,संदीप सिंह,हरमिंदर सिंह,पार्षद अजीत सिंह,तेजिंदर सिंह पिंकी,सुरेंद्र सिंह राणे,अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह,आकाश सचदेवा, शगुणदीप,गुरमीत सिंह,मनप्रीत सिंह,अमृतपाल सिंह,कर्मवीर सिंह,अजीत सिंह व महेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।