अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को अमृतपुर से विधायक सुशील कुमार शाक्य ने कस्बा अमृतपुर पहुंचकर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी व मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी के साथ मिलकर साफ -सफाई अभियान चलाया। विधायक सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लेकर विद्यालय प्रांगण की साफ -सफाई की। विधायक सुशील शाक्य ने बताया है कि मोदी के जन्म दिवस से गांधीजी की जयंती तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे भारत में साफ -सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हम सभी को अपने आसपास साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। इसलिए हमें अपने गली मोहल्ले और घर पर साफ- सफाई रखनी चाहिए। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक मनोज आचार्य, प्रमोद आचार्य, भाजपा नेता आलोक बाजपेई, प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रिंस चौहान आदि लोग मौजूद रहे।