“स्वच्छता ही सेवा‘‘ के अन्तर्गत रामपैड़ी से तुलसी उद्यान तक किया गया प्लाॅग रन का आयोजन एवं स्वच्छता क्विज में छात्रों को किया गया पुरस्कृत
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। गुरुवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के तहत प्लाॅग रन का आयोजन रामपैड़ी से तुलसी उद्यान तक किया गया।इस अभियान का शुभारम्भ नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा के द्वारा झंडी दिखाकर प्लाॅग रन का शुभारम्भ किया गया।इस अभियान में नगर निगम के अधिकारियों के साथ महाराजा इन्टर कालेज,तुलसी महिला विद्यालय,जनता अवध विद्यालय, बापू बालिका विद्यालय तथा मधुसूदन विद्या मन्दिर के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग करते हुए जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए तुलसी उद्यान तक प्लागिंग की गयी।इसके उपरान्त स्वच्छता क्विज में छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।नगर आयुक्त श्री शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि अयोध्या सम्पूर्ण विश्व में प्राचीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के रूप में सुविख्यात है।अयोध्या के प्रति आमजन का आकर्षण निरन्तर बढने से देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।अयोध्या को इसकी गरिमा के अनुरूप स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी अयोध्या को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप में विकसित करने हेतु कृत संकल्पित है।इस अभियान में सभी नागरिकों के सहयोग/सहभागिता अपेक्षित है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्रों को इस अभियान में सहभागिता करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त,वागीश शुक्ला,अनिल कुमार सिंह,प्र0 जोनल अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी,मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा,विजयेन्द्र वर्मा,मण्डल कोर्डिनेटर वैभव पाण्डेय,सुश्री साधना सिंह एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
अमिताभ श्रीवास्तव