कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। श्री श्री 108 स्वामी महावीर दास महाराज संत श्री सीताराम आश्रम खरगापुर के तत्वाधान में आचार्य रामानुज पांडे मानस मर्मज्ञ कथावाचक के श्री मुख से कथा की अमृत वर्षा आज शाम ४ बजे से शुरु होगी।
जानकारी के अनुसार कमालगंज नगर में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। श्रीमद् भागवत कथा हनुमानगढ़ी मंदिर के पास शांति गेस्ट हाउस के सामने होगी, जो की 20 तारीख से शुरू होकर 28 तारीख तक चलेगी। जिसमें 29 तारीख को पूर्णाहुति व भंडारा होगा। इसी के चलते आज नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जो की हनुमान मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तपस्वी वाले बाग तक निकाली गई। जिसमें नगर की 108 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। महिलायें सर पर कलश रखकर चल रही थीं। कथा शाम 4.00 बजे से शुरू होगी तथा ८.00 बजे तक होगी। वहीं कलश पूजन में आचार्य के द्वारा वैदिक मत्रों से कलश पूजन करवाया गया। जिसमें मुख्य रूप से यजमान बने प्रभाशंकर औदिच्य तथा अरुण उर्फ टेशू गुप्ता सहित तमाम लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर आचार्य शिरोमणि मानस मर्मज्ञ कथावाचक रामानुज पांडे तथा श्याम, सहयोगी जगदीश मिश्रा, वरुण उर्फ सानू गुप्ता सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *