महिला ने CM आवास के पास खाया जहरीला पदार्थ

लखनऊ: फिरोजाबाद की एक महिला शनिवार सुबह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खा लिया।  शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रुकनपुर की रहने वाली नगीना ने अपनी देवरानी रुकसाना पत्नी रफीकुद्दीन के हिस्से का मकान एक दबंग को बेच दिया है .दबंग उस मकान को खाली कराने के लिए लगातार दबाब डाल रहा था .इंसाफ की आस में इधर-उधर चक्कर लगा चुकी रुखसाना की जब उम्मीद टूट गयी तो उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने महिला को तत्काल पकड़ लिया। जब देखा कि उसकी हालत खराब हो रही है तो तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वह मकान पर कब्जा होने की वजह से परेशान है। पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक एक महिला कालिदास मार्ग के पास पहुंची थी। पुलिसकर्मियों ने उसको देखा। कुछ संदिग्धता हुई तो पुलिसकर्मी उसके पास गए। महिला ने कहा कि उसने कुछ देर पहले जहर खाया है। ये सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। उसको अस्पताल पहुंचाया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम रुखसाना है। वह फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे के रुकनपुरा गांव की रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *