जिलाधिकारी ने सुनीं समस्यायें, तीन का मौके पर हुआ निस्तारण

राजस्व विभाग की आयीं २६ शिकायतें, फरियादियों को कराया जलपान
शिकायती पत्र लेकर आए लोगों को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से कराया नाश्ता
 अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा आदि ने लोगों की समस्याओं को सुना। कुल 73 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें से तीन का मौके पर निस्तारण हो सका। जिलाधिकारी ने समस्यायें लेकर आने वाले फरियादियों को जलपान कराया और स्वयं भी किया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग की 10, विकास विभाग की 16, विद्युत विभाग की 5, कृषि विभाग की 2 तथा अन्य विभागों की 14 शिकायतें रहीं। रामदेवी पत्नी सुलिखान, रामबेटी पत्नी छेदालाल निवासी भटोली ने 11 माह से विधवा पेंशन नहीं आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। मुन्नी देवी पत्नी कबीर दास निवासी नगला हूसा ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में नाम जोडऩे के संबंध में, रामऔतार निवासी चिडिय़ा मोहलिया ने शौचालय दिलवाए जाने में धांधली होने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को सौंपा। अधिवक्ता मुकेश शर्मा निवासी करनपुरदत्त ने पीसीएफ किसान सेवा केंद्र अमृतपुर से हटाकर राजेपुर कर देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। ज्ञानेंद्र कुमार, सुरजीत कुमार, दीपक कुमार आदि निवासी आलापुर ने चकरोड से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, सुभाष पुत्र लालाराम निवासी चपरा एफ आईआर दर्ज करने के संबंध में एवं कुंती देवी पत्नी स्वर्गीय सत्येंद्र कुमार निवासी आसमपुर मजरा अमृतपुर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि मेरे पति की हरियाणा में एक मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से वह बिल्कुल बेसहारा वा लाचार है। जिसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र न होने की वजह से उसको किसी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए तत्काल ही जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को विधवा पेंशन, आवास व अन्य सरकारी लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी ने अपने साथी शिवेंद्र अवस्थी व प्रतीक अवस्थी के साथ अमृतपुर से फखरपुर मार्ग पर बनी नई आबादी में विद्युतीकरण ना होने व अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने आए हुए सभी प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने का सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, थाना अध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सिंह सोलंकी आदि कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *