फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से ब्लाक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा शमशाबाद निवासी गंगाचरन का 38 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा मोहम्मदाबाद ब्लाक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। राहुल शर्मा बाइक से ड्यूटी करके अपने घर वापस जा रहा था, तभी नवाबगंज सिरौली के पास राहुल शर्मा की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे राहुल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया। वहाँ से डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वैभव यादव ने युवक राहुल शर्मा को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सूचना भेज दी हैं।