नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री लोगों के साथ नगरपालिका परिषद मऊ की मिर्ज़ा हादीपुरा वार्ड 44 की करेंगे सफ़ाई।

भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात और भाजपा सदस्यता अभियान में करेंगे प्रतिभाग।
अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मऊ जाएंगे और वहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।मंत्री श्री शर्मा 21 सितम्बर के दिन शनिवार को ग्राम कसारा में सूरज राय के आवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।मंत्री श्री शर्मा मऊ में ही रात्रि विश्राम करने के पश्चात 22 सितंबर के दिन रविवार को प्रातः 8:30 बजे नगरपालिका परिषद मऊ की मिर्ज़ा हादीपुरा वार्ड 44 में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत् आयोजित सफ़ाई कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लोगों के साथ मिलकर वार्ड की सफाई करेंगे और स्वच्छता का संदेश देंगे।पूर्वान्ह 11 बजे मोहम्मदाबाद गोहना के करहा में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और भाजपा सदस्यता अभियान के तहत आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में प्रतिभागी भी करेंगे।तत्पश्चात अपरान्ह तीन बजे दोहरीघाट के विक्ट्री इंटर कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और वहां पर आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।मंत्री श्री शर्मा सदस्यता अभियान के दौरान लोगों से मिलकर भाजपा का सदस्य बनने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *