उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बिहार थाना क्षेत्र में दुकान बंद करके घर जा रहे व्यापारी से बीती रात दो बाइक में सवार चार बदमाशों ने रास्ते में तमंचा लगाकर 25 हजार रुपये लूट लिए। शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले। बिहार थाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और रुपये बरामद करने के लिए लेकर जाते समय दोनों ने पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है, भागने में सफल रहे दोनों लुटेरे रायबरेली के रहने वाले हैं। बिहार क्षेत्र के दुबई गांव निवासी राजकुमार लोधी की पाटन कस्बा बीज की दुकान है। शुक्रवार रात करीब साढ़ें आठ बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम चाकपुर के पास दो बाइक में सवार चार नकाबपोश लुटेरों ने रोका और तमंचा लगाकर बैग छीन लिया। पीड़ित के बैग में 25 हजार रुपये थे। लूटपाट के दौरान शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से एक बाइक में सवार दो लुटेरों को पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले। सूचना पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने दोनों लुटेरों को हिरासत में लिया । पूछताछ में एक ने अपना नाम प्रदीप लोधी, निवासी रायबरेली जिले के थाना लालगंज के बेहटा कला गांव निवासी और दूसरा लुटेरा सूरज इसी बिहार थाना के गांव परसंदा गांव का रहने वाला है।
क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा दी गई बाइट