उन्नाव, समृद्धि न्यूज। सिपाही ने पुलिस लाइन स्थित एक किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही जीडी कार्यालय में तैनात था। उसके साथी सिपाही ने कमरे पर जाकर देखा, तो सुसाइड का पता चला। उसने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई । सिपाही की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के कमरे की तलाशी ली । वहां पर सुसाइड नोट नहीं मिला। 2019 बैच का सिपाही प्रदीप राठी पुत्र इंद्रपाल सिंह बागपत के ग्राम गांगनौली थाना दोहाट का रहने वाला था। वह उन्नाव पुलिस लाइन में जीडी कार्यालय की शाखा में तैनात था। अधिकतर नाइट ड्यूटी करता था। शनिवार रात जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो उसका साथी कमरे पर देखने पहुंचा। उसने देखा कि प्रदीप फांसी के फंदे से लटक रहा था। यह देख वह चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद्र, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रसीद समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी बागपत में रह रहे प्रदीप के परिजनों को दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ। घटना के बाद कुछ लोग इसे पारिवारिक समस्या बता रहे,घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। सिपाही के मोबाइल से ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।