28 सितम्बर को मण्डलीय धरना में जनपद के शिक्षक लेगें भाग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे की अध्यक्षता में रस्तोगी इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली व वर्ष 1981 से 2020 तक 43 वर्षों की जांच का आदेश दिये गये थे। कर्मचारियों के लिए यह अव्यवहारिक है। संगठन उसका विरोध करता है। दोनों बिन्दुओं को लेकर 28 सितम्बर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय कानपुर में मण्डलीय धरना होगा। प्रत्येक विद्यालय से पांच शिक्षक धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर नवलकांत अग्निहोत्री, सुधाकर चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार जायसवाल, संतोष दुबे, सतेन्द्र सिंह, प्रशांत मिश्रा, बृजेश कुमार, कृष्ण कुमार अवस्थी, प्रभात कुमार दीक्षित, दिनेश मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सुधीर सिंह राठौर, भुवनेश मथुरिया, अमित कुमार, अखिलेश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, गौरव सक्सेना, चन्द्रपाल, संजीव सिंह चौहान, अनुराग मिश्रा, हेमेंत यादव, अतुल दास, विवेक सिंह चौहान, प्रशांत गुप्ता, सुभाष चन्द्र शुक्ला, शिवप्रताप सिंह, नरेश बाथम, मयंक रस्तोगी, अवधेश चन्द्र, बृजनंदन सिंह, अविनाश डेविड, रितु मिश्रा, प्रवीण कुमार, सुनील सिंह परमार, शोभित मिश्रा, दिनेश चन्द्र, राजेश कुमार पटेल, आनंद पाल, कृष्ण कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *