मलिकपुर रेलवे फाटक पर साढ़े सात घण्टे बाद यातयात हुआ बहाल 

फहीम शेख रिपोर्टर
समधन, समृद्धि न्यूज़।  मलिकपुर रेलवे फाटक के बीच ट्रक पर मरम्मत कार्य चलने से करीब साढ़े सात घण्टे बाद यातयात के लिये रेलवे अफसरों के निर्देश पर बहाल कर दिया गया फाटक खुलने के वाद गुरसहायगंज व फर्रुखाबाद मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 11 बजे से फाटक बन्द रहने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई थी और रोड़ का डाईवर्जन कर वाहनों को मलिकपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक से घुमाकर गांव अनीभोज रोड़ मोड़ से होते हुए समधन रेलवे फाटक से होकर गुरसहायगंज फर्रूखाबाद मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों को निकाला गया आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जैसे ही देर शाम फाटक खुला वैसे ही अपने- अपने वाहनों को निकालने को लेकर करीब आधा घन्टा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *