फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर एनपीएस, यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च 26 सितम्बर को निकाला जायेगा और कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सांैपा गया। ज्ञापन में दर्शाया कि अटेवा के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च/बाइक रैली निकालकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। सभी लोग जिला पंचायत विकास भवन पहुंचकर एकत्र होंगे और कलेक्टे्रट तक मार्च निकालेगें। इस संबंध में एडीएम को ज्ञापन सांैपा। इस दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, महामंत्री फूल सिंह शाक्य मौजूद रहे।