जमीन में दबाई गई मूर्तियों को ग्रामीणों ने निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के बड़ागांव परतापुर खुर्द में जमीन के अंदर मूर्तियां दबी होने की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इक_ा हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के बाहर बाबा राधा मोहन गिरी पूजा पाठ करते थे और वहीं उन्होंने सनातन धर्म की आस्था से जुड़ी देवी और देवताओं की मूर्तियों को जमीन में अंदर दबा रखा था। उसके ऊपर बैठकर वह पूजा किया करते थे। 1 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने आरएसएस के अमन अवस्थी और थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लोग वहां इक_ा होने लगे और फावड़ा की मदद से खुदाई शुरू कर दी। थाना पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गई और हो रही खुदाई को जब देखा तो उसमें दबी हुई मूर्तियां निकलीं। किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसलिए मौके पर ग्राम प्रधान के पुत्र दाताराम को भी बुलाया गया। सभी ने बैठकर आपस में बातचीत की। इसके उपरांत उन मूर्तियों को आपसी सहमति से दाताराम के सुपुर्द कर दिया गया और यह निर्णय लिया गया कि आगामी नवरात्रि के समय इन मूर्तियों की स्थापना पूजा पाठ व विधि विधान से कराई जाएगी। जिसमें सभी भक्तजनों का सहयोग शामिल रहेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल राजपूत सहित ग्रामीण रमेश, आनंद, ओमप्रकाश, लालाराम, वीरपाल, सुमित, अशोक, कमलेश, दिनेश, अजय, गोपी, रामकरण आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *