नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र के बढ़पुर ग्राम पंचायत के बरौंन सचिव की लापरवाही से ग्रामवासी परेशान है। कई बार की गई शिकायतों पर सचिव फर्जी आख्या लगाकर भेज रही हैं।
विकास खंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत बरौन निवासी अंकुर शाक्य पुत्र सुरेशचंद्र ने ग्राम सचिव बरखा राजपूत के क्रियाकलापों से आहत होकर कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें वह गांव में टूटी, बजबजाती नालियां तथा जलभराव से आहत होकर कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई निस्तारण नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें मौजूद ग्राम सचिव बरखा राजपूत के बार-बार गलत आख्या लगाने से आहत होकर पीडि़त शिकायतकर्ता अंकुर शाक्य ने बताया कि जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिव बरखा राजपूत लगातार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायत पर फर्जी आख्या लगाकर भेज रही हैं जो कि उस गांव की फोटो भी नहीं है और पड़ोस के मजरे से गलत आख्या लगाकर फोटो भेज रही है। जिस पर उन्होंने बताया कि वह जब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और यदि उन्हें न्याय न मिला तो वह ग्राम सचिव के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठेंगे।