Headlines

लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में पहले बच्चों को दिया गया मोबाइल, फिर उनसे वापस ले लिये, बच्चों में आक्रोश

विद्यार्थियों का आरोप: विद्यालय प्रशासन ने धमकी दी कि ज्यादा कमेंट करोगें तो कहीं भी नहीं होगा तुम लोगों का दाखिला

(गोंडा से नरेंद्र लाल गुप्ता के साथ गीता जायसवाल की रिपोर्ट )
गोंडा, समृद्धि न्यूज। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बुधवार को बच्चों को स्मार्टफोन के लिए बुलाया गया।

स्मार्टफोन दिया गया और उन बच्चों से रिसीविंग लेने के बाद फोटो खिंचाकर अपलोड भी किया गया और यह कहकर उनसे मोबाइल वापस ले लिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी का मौखिक आदेश है कि जिन बच्चों को बीए में मोबाइल मिल चुका था उन्हें एमए में मोबाइल नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश नजर आया। जब इस प्रकरण में प्राचार्य रविंद्र पांडे से बात की गई और उनसे पूछा गया कि बच्चों की फोटो खींचकर रिसीविंग लेकर फिर ऐसा क्यों किया गया। जिस पर उन्होंने कहा सीडीओ मैडम का मौखिक आदेश था, इसलिए ऐसा किया गया। बच्चों ने विद्यालय प्रशासन प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने धमकी दी है कि यदि तुम लोग ज्यादा कमेंट करोगे तो विद्यालय से निकाल दिया जायेगा और तुम लोगों का कहीं पर दाखिला नहीं होगा। इस प्रकरण में जब सीडीओ में से दूरभाष पर वार्ता करनी चाहे तो उनका फोन नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *