800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुशील व बालिका में शीतल ने मारी बाजी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ जोन की तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को शुरु हुई। प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डा0 विनीत चौहान व सह संयोजक प्रधानाचार्य बलविन्दर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग दौड़ के साथ प्रतियोगिता शुरु हुई। एनसीसी के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार गंगवार, शिवओम द्विवेदी, कर्णवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, मण्डलीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल की मुख्य भूमिका में जिला क्रीड़ा सचिव अतुल दास, देवेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, केशव गंगवार, सुनील पाल, राहुल यादव, एजाज सिद्दीकी, अर्जुन प्रताप सिंह, अभिषेक अवस्थी, शुभम मौर्या, रजनीश शिवा, आरती यादव, कुलदीप सिंह, डा0 अमिताब सिंह, सुब्रत शाक्य, डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, राधा यादव, डा0 सीता सिंह आदि लोगों ने निभाई। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ने मार्च पास्ट किया। 100 मीटर बालक सब जूनियर में प्रथम अभिषेक, द्वितीय मनीष, तृतीय हिमांशु रहे। 800 मीटर अंडर १९ बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सुशील, द्वितीय सचिन, तृतीय श्याम रहे। 800 मीटर अंडर-19 बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, अंशी द्वितीय, सेजल तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रांशी प्रथम, मान्यता पाठक द्वितीय, अर्जी अम्बेडकर तृतीय स्थान पर रही।