ताजमहल में बंदरों के आतंक से निपटने के लिए होगी एंटी ड्रोन गन तैनात

15 मशीनों का किया गया ऑर्डर

आगरा: ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ताजमहल और उसके आसपास पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बंदर हैं. जो झुंड में घूमते हैं और पर्यटकों से खाने-पीने के सामान छीनने के साथ ही हमला करके चोटिल कर रहे हैं. नगर निगम अभी तक ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में उत्पाती बंदरों को कंट्रोल करने में नाकाम रहा है. ताज सुरक्षा पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा और बंदरों के आंतक से निपटने के लिए एक विशेष प्लानिंग की है. जिसके तहत बंदर भगाने के लिए अल्ट्रा सोनिक मंकी रिपेलर मशीन लगाई है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि अभी ताज सुरक्षा पुलिस ने 15 अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीन का ऑर्डर किया है. एक मशीनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. ये मशीनें दशहरा घाट, पूर्वी गेट, नीम तिराहा, पश्चिमी गेट,बसई घाट समेत ऐसे ही 15 प्वाइंट पर लगाई जाएंगी. इन जगहों पर बंदरों का आतंक रहता है, ताजमहल पर एंटी मंकी टास्क फोर्स तैनात की जा रही हैं. इस टास्क फोर्स में शामिल जवानों के पास विशिष्ट उपकरण दिए जा रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ताजमहल में कई योजनाओं पर काम चल रहा है. ताजमहल और आसपास में बंदरों के झुंड पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. सभी सीसीटीवी कमरों को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *