फर्रुखाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने छैमार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्तगणों ने 26 अगस्त को चोरी के दौरान विरोध करने पर गृहस्वामी की हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2024 को आवेदक सल्लू पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम सिरौली थाना नवाबगंज हाल पता जनपद मैनपुरी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26.08.2024 की रात्रि में वादी के पिता मेहंदी हसन पुत्र बुधू की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने के संबंध में दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा-103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आये कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करते समय विरोध करने पर वादी के पिता मेहंदी हसन की हत्या कारित की गयी और घर में रखे हुये जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की बात प्रकाश में आयी। जिससे मुकदमा उपरोक्त में धारा-103(1) बीएनएस की घटोत्तरी करते हुए धारा-331(8) व 305(क) की वृद्धि की गयी। जिसके क्रम में दिनांक 24.09.2024 को अभियोग उपरोक्त का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तगण तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा पुत्र नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी विलासपुर जनपद रामपुर, जाकिर शाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी विलासपुर, थाना विलासपुर, जनपद रामपुर, दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जनपद बरेली, ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन खाँ उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला प्यास सिरौली, थाना सिरौली, जनपद बरेली के नाम शामिल हैं। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग छैमार हैं। मांगते खाते हैं। उसी दौरान दिन में घूमकर गांव में रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।